देर से ही सही हमें समझ तो आई
व्यर्थ सॉफ्टवेर मैं ज़िन्दगी गंवाई
जब दूसरी पास बन सकता है मंत्री ........
क्यों हमने करी फिर इतनी पढाई .........
मेहनत का इसमें कोई काम नहीं है
इससे बड़ा कोई आराम नहीं है
ना अपना है पैसा ना अपनी पिसाई .......
जनता की पूँजी है लूट लो भाई ..........
क्यों ना हम भी बन जाएँ नाकारा
लगता है राजनीती ने हमको पुकारा
कुंजी सफलता की अब हमने पायी .......
सबकी बुराई पर है अपनी भलाई ...........
मरना भी अपना तो शान से होगा
जीना भी ऐश-ओ-आराम से होगा
करनी है हमको भी जम के कमाई .....
बन जाएँ नेता और कर दें तबाही ............
ha ha ha.....wahhh bahut khoob bataya rajneeti ko badhai ho ....aap photography ke sath sath vyang bhi achha kar lete ho ...
Jai Ho mangalmay Ho
very well written Priyanka. keep writing...
and i have no words for your photography skills. really appreciating. keep clicking and sharing with us.
for my poetry http://kuchhdilse.wordpress.com